Advertisement
01 April 2017

बसपा में बगावत के संकेत, असंतुष्‍ट 14 अप्रैल को बना सकते हैं अलग खेमा

google

सूत्रों के अनुसार इन लोगों ने अंबेडकर जंयती से एक दिन पहले 13 अप्रैल को राज्य स्तरीय सम्मेलन बुलाया है। इस मंच को प्रदेश में बसपा के विकल्प के तौर पर पेश किए जाने की तैयारी चल रही है।

मीडिया के अनुसार  बसपा सरकार के दौरान नेता रहे कमलाकांत और मायावती के ओएसडी रह चुके गंगाराम अंबेडकर इस सम्मेलन की अगुवाई करेंगे। इस दिन वे ‘मिशन सुरक्षा परिषद’ के नाम से एक समूह भी बनाएंगे। विधानसभा चुनाव में हार के बाद इन दोनों नेताओं ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था।

आगामी कार्यक्रम की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि वे कांशीराम के बहुजन मिशन को आगे बढ़ाना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने सभी बसपा समर्थकों को आगे आने का निवेदन भी किया। नेताओं ने मायावती पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार हार के बाद भी उनको पार्टी और कार्यकर्ताओं की परवाह नहीं रही।

Advertisement

नेताओं का कहना है कि वह दलितों, अति पिछड़ों और दूसरे कमजोर तबकों के लिए नया कैडर बनाएंगे।

इधर दिल्ली में मायावती के एक सहयोगी ने कहा, ‘पार्टी नेतृत्व इस पर गहराई से नजर रखे हुए है। बहनजी पार्टी नेताओं से मुलाकात कर रहीं है और बहुत जल्द ही इसका हल निकाल लिया जाएगा।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मायावती, बहुजन समाज पार्टी, असंतोष, राजनीतिक मंच, bsp, mayawati, political spurt
OUTLOOK 01 April, 2017
Advertisement