Advertisement
05 August 2021

प्रशांत किशोर ने छोड़ा कैप्टन अमरिंदर का साथ, सीएम के प्रमुख सलाहकार के पद से दिया इस्तीफा

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रमुख सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रशांत किशोर ने यह इस्तीफा ऐसे समय में दिया है, जब अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पंजाब के सीएम को लिखे अपने पत्र में प्रशांत किशोर ने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका से अस्थायी रूप से ब्रेक लेने के मेरे फैसले के मद्देनजर, मैं आपके प्रधान सलाहकार के रूप में जिम्मेदारियों को संभालने में सक्षम नहीं हूं। चूंकि मुझे अभी अपनी भविष्य की कार्रवाई के बारे में फैसला करना है, इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करें।"

 बता दें कि इसी साल मार्च में अमरिंदर सिंह ने किशोर को अपना प्रधान सलाहकार बनाया था। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके दी थी। इसमें उन्होंने लिखा था, "प्रशांत किशोर ने मेरे प्रधान सलाहकार के तौर पर जॉइन किया है। उनके साथ पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए काम करेंगे।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: प्रशांत किशोर, पंजाब के सीएम, कैप्टन अमरिंदर सिंह, Prashant Kishor, Punjab CM, Captain Amarinder Singh
OUTLOOK 05 August, 2021
Advertisement