उत्तर प्रदेश में प्रशांत का लक्ष्य कांग्रेस को मिले दो सौ से अधिक सीटें
कांग्रेस में नई जान फूकने की कोशिश में लगे प्रशांत किशोर ने लखनऊ में हर विधानसभा के अध्यक्षों और युवा कार्यकर्ताओं के अलावा पार्टी से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री और प्रभारी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री भी इस बैठक में मौजूद थे लेकिन पूरी बैठक के दौरान इन्होने चुप्पी साधी रही। प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं को सीधे निर्देश दिया कि हर बूथ कमेटी पर एक ऐसा कार्यकर्ता दिया जाए जो कि अन्य कार्यकर्ताओं को जोड़ सके। इसके तहत हर विधानसभा में कम से कम 250 कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम बनाने की पहल की गई।
बैठक में मौजूद कांग्रेस के एक नेता के मुताबिक हर कार्यकर्ता सीधे प्रशांत किशोर के संपर्क में रहेंगे। प्रशांत ने बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा कि राज्य में कम से कम दो सौ से अधिक सीटें पार्टी को मिले। साथ ही प्रशांत ने सुझाव दिया कि इस बार दलित और युवाओं को टिकट दिया जाए। साथ ही यह भी तय हुआ कि चुनाव से कम से कम चार महीने पहले टिकट वितरण कर दिया जाए ताकि उम्मीदवारों को अपने विधानसभा क्षेत्र में काम करने का समय मिल सके।