Advertisement
09 May 2016

डिग्री वॉर पर भाजपा का पलटवार

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री दिखाते हुए बताया कि उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए और गुजरात विश्वविद्यालय से एमए किया है। शाह ने कहा, केजरीवाल ने दुनिया में देश को बदनाम करने का पाप किया है। मैं मांग करता हूं कि देश और दुनिया से वह माफी मांगे। इस मामले को तूल देने के लिए उन्होंने कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और जेडीयू नेता केसी त्यागी की भी आलोचना की।

नरेंद्र मोदी ने बीए का तीन साल की डिग्री 4 साल में पूरी की। दूसरे साल में वह पोलिटिकल साइंस को छोड़कर हिंदी, अंग्रेजी और इतिहास में फेल हो गए थे। बीए की डिग्री उन्होंने पत्राचार माध्यम से की थी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: narendra modi, degree, amit shah, arun jaitley, नरेंद्र मोदी, डिग्री, अमित शाह, अरुण जेटली
OUTLOOK 09 May, 2016
Advertisement