Advertisement
07 October 2024

जनसेवा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी की लंबी यात्रा जीवंत प्रेरणा है: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि जनसेवा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लंबी यात्रा इस बात का प्रतीक है कि कैसे एक व्यक्ति अपना पूरा जीवन राष्ट्रहित और लोगों के कल्याण के लिए समर्पित कर सकता है।

गुजरात के मुख्यमंत्री और फिर देश के प्रधानमंत्री के रूप में सार्वजनिक जीवन में मोदी के 23 साल पूरे होने पर शाह ने कहा कि यह लंबी यात्रा उन लोगों के लिए जीवंत प्रेरणा है जो जनसेवा में लगे हैं।

शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सार्वजनिक जीवन में (मुख्यमंत्री एवं और फिर प्रधानमंत्री के रूप में) 23 वर्ष पूरे हुए हैं। एक व्यक्ति अपना पूरा जीवन राष्ट्रहित और जनसेवा को कैसे समर्पित कर सकता है, यह 23 वर्ष की साधना उस अद्वितीय समर्पण की प्रतीक है। यह 23 वर्षीय यात्रा सामाजिक जीवन जीने वालों के लिए जीवंत प्रेरणा है।’’

Advertisement

प्रधानमंत्री की राजनीतिक यात्रा में निरंतर उनके साथी रहे शाह ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वह मोदी की इस यात्रा के साक्षी रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी ने दिखाया कि कैसे गरीब कल्याण, विकास, देश की सुरक्षा एवं वैश्विक पहचान को मजबूती देने के कार्य समानांतर किए जा सकते हैं।’’

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समस्याओं को टुकड़ों में देखने की जगह समग्र समाधान का नजरिया देश के सामने रखा। उन्होंने कहा, ‘‘बिना रुके, बिना थके, बिना अपनी परवाह किए, देश और देशवासियों के लिए समर्पित ऐसे राष्ट्रसाधक मोदी जी को सेवा और समर्पण के 23 वर्ष पूर्ण करने पर बधाई देता हूं।’’

मोदी ने सात अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी और 2014 में प्रधानमंत्री बनने से पहले वह 13 साल तक इस पद पर बने रहे। उन्होंने इस साल जून में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Prime Minister Narendra Modi, long journey, Field of public service, living inspiration, Amit Shah
OUTLOOK 07 October, 2024
Advertisement