Advertisement
22 April 2024

पीएम मोदी की टिप्पणी को संजय राउत ने बताया निराशाजनक, कहा- हार की आशंका उन्हें हताश कर रही

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उन टिप्पणियों को सोमवार को ‘‘निराशाजनक’’ बताया कि अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है तो वह लोगों की संपत्ति लेकर मुसलमानों को बांट देगी।

राजस्थान के बांसवाड़ा में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि कांग्रेस की योजना लोगों की गाढ़ी कमायी और संपत्ति ‘‘घुसपैठियों’’ तथा ‘‘ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले लोगों’’ को देने की है। उन्होंने आगे कहा, ये अर्बन नक्सल वाली सोच। मेरी माताओ और बहनों ये आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे। इस हद तक चले जाएंगे।

पीएम मोदी की इन टिप्पणियों पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "यह निराशाजनक है कि प्रधानमंत्री मोदी जैसे एक वरिष्ठ नेता ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं।" शिवसेना (यूबीटी) नेता ने आगे कहा, "उन्होंने मंगलसूत्र तक के बारे में बात की। इसका मतलब यह है कि वह पूरी तरह से हताश हो चुके हैं। वह यह चुनाव हारने जा रहे हैं।"

Advertisement

संजय राउत ने आगे कहा, "चुनाव में हार की आशंका पीएम मोदी को परेशान कर रही है। इसलिए वे ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ लोगों की बच्चे पैदा करने की संख्या किसी चुनाव प्रचार का मुद्दा कैसे हो सकती है?" उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में अपनी सरकार के प्रदर्शन के बारे में एक बार भी चर्चा क्यों नहीं की? संजय राउत ने दावा किया कि पीएम मोदी ने सत्ता में लौटने पर भविष्य की अपनी योजनाओं का उल्लेख भी नहीं किया।

 

 
 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Prime Minister Narendra Modi, 'wealth distribution', 'disappointing', Sanjay Raut's allegation
OUTLOOK 22 April, 2024
Advertisement