Advertisement
11 May 2024

प्रधानमंत्री मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक एक ही सिक्के के दो पहलू: जयराम रमेश का आरोप

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 'एक ही सिक्के के दो पहलू' हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बीजू जनता दल (बीजद) पर 'मिलीभगत' का आरोप लगाया।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव-प्रचार अभियान के लिए ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह शनिवार को ओडिशा में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा और बीजद पर निशाना साधते हुए रमेश ने कहा कि ओडिशा सरकार ने संसद में कई मौकों पर मोदी सरकार को बचाया है।

Advertisement

 

कांग्रेस महासचिव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, न-वीन और न-रेंद्र एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। प्रधानमंत्री अपनी पार्टी और बीजद के बीच संबंध के बारे में झूठ क्यों बोल रहे हैं? उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में भाजपा और बीजद के बीच सीट बंटवारे की बातचीत से वही सामने आया जिसका पहले से अंदेशा था। रमेश ने कहा, आधिकारिक तौर पर विपक्ष में होने का दावा करने के बावजूद दोनों पार्टियां एक-दूसरे से मिली हुई हैं।

 

कांग्रेस नेता ने कहा, ''बीजद के सांसदों ने पिछले 10 वर्षों में लोकसभा और राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव सहित हर विवादास्पद विधेयक पर मोदी सरकार को बचाया है। बीजद ने भाजपा नेता अश्विनी वैष्णव को राज्यसभा का सदस्य बनाने के लिए भी समर्थन दिया जिनके पास निर्वाचित होने के लिए पर्याप्त भाजपा विधायकों की संख्या नहीं थी।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘ बदले में मोदी सरकार ने बीजद को ईडी-सीबीआई की पूछताछ और छापों से बचा रखा है, जो आम तौर पर विपक्षी दलों के साथ होता है। साथ ही राजभवन द्वारा कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाता है। क्या प्रधानमंत्री बीजद के साथ अपनी पार्टी के जुड़ाव को स्पष्ट करेंगे? यह शादी है या साझेदारी?’’

 

उन्होंने कहा,‘‘ क्या प्रधानमंत्री अपनी पार्टी को विपक्ष में बिठाकर और सत्तारूढ़ बीजद के साथ मिलकर राज्य के लोगों को गुमराह करने के लिए माफ़ी मांगेंगे?''

 

कांग्रेस नेता ने पिछले साल बालासोर ट्रेन दुर्घटना का भी जिक्र करते हुए सरकार पर उसके बाद कोई सुधारात्मक कदम न उठाने का आरोप लगाया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Prime Minister Narendra Modi, Odisha Chief Minister Naveen Patnaik, two sides, same coin, Jairam Ramesh's allegation
OUTLOOK 11 May, 2024
Advertisement