कांग्रेस के निशाने पर प्रधानमंत्री कार्यालय
खड़गे ने यह बात केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान पर कही जिसमें सिंह ने कहा था कि हाल में नेपाल और देश में आए विनाशकारी भूकंप के बारे में गृह मंत्री के नाते, मुझे इसकी जानकारी पहले होनी चाहिए थी लेकिन प्रधानमंत्री ने मुझे सूचित किया।
खड़गे ने लोकसभा में अपने सामने सत्ता पक्ष की ओर बैठे राजनाथ सिंह से सवाल किया, क्या खुफिया विभाग को यह हिदायत मिली है कि घटनाओं के बारे में पहले प्रधानमंत्री को बताया जाए और उसके बाद गृह मंत्री को जबकि ऐसे मामलों में गृह मंत्रालय को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। उन्होंने सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा, भूकंप के तुरंत बाद नेपाल को मदद पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल की सराहना करते हुए गृह मंत्री ने स्वीकार किया कि उन्हें प्रधानमंत्री से ही इस त्रासदी की सूचना मिली थी। खड़गे ने कहा कि इससे साफ है कि यह सरकार गृह मंत्रालय को उतना महत्व नहीं दे रही है जितना देना चाहिए जबकि गृह मंत्रालय के सही ढंग से चलने से ही इस बात का संकेत मिलता है कि सरकार ठीक चल रही है या खराब।
खड़गे ने सरकार को घेरते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री कार्यालय के सचिव द्वारा सभी मंत्रालय चलाए जाते हैं तो फिर मंत्री का क्या मतलब रह जाता है। उन्होने कहा कि अगर मंत्रियों से गुप्त रूप से पूछा जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी।