मालीवाल पर हमले को लेकर प्रियंका गांधी ने जताई उम्मीद, केजरीवाल कार्रवाई करेंगे; बोलीं, "मैं हमेशा महिलाओं के साथ खड़ी हूं"
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें यकीन है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले पर कार्रवाई करेंगे।
अपने भाई राहुल गांधी के लिए समर्थन जुटाने के लिए सरेनी क्षेत्र में प्रचार करते समय, जब प्रियंका से इस मामले पर उनकी राय पूछी गई, तो उन्होंने कहा, "मैं हमेशा महिलाओं के साथ खड़ी हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किसी भी पार्टी से हैं। यह आम आदमी पार्टी का मामला है और वह इस पर फैसला करेगी।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार किया जाएगा या उसे प्रताड़ित किया जाएगा तो मैं उस महिला के समर्थन में खड़ी होऊंगी और बोलूंगी. वह किसी और पार्टी में है, अगर वह बोलेगी तो मैं भी बोलूंगी. अगर ऐसा हुआ है और केजरीवाल जी को इसके बारे में पता है, तो केजरीवाल जी उचित कार्रवाई करेंगे, इसका समाधान निकालेंगे।”
कथित घटना 13 मई को केजरीवाल के आवास पर हुई थी। सीएम के करीबी बिभव कुमार पर दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख के साथ कथित तौर पर मारपीट का आरोप लगा है।