Advertisement
13 August 2023

रॉबर्ट वाड्रा बोले- प्रियंका पूरी तरह से योग्य, उन्हें संसद में होना चाहिए

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि उनकी पत्नी प्रियंका गांधी वाद्रा के पास संसद पहुंचने के लिए सभी योग्यताएं हैं और उन्हें वहां होना चाहिए।  उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस पार्टी प्रियंका को लोकसभा में भेजने की योजना पर काम करेगी।

रॉबर्ट वाड्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्हें (प्रियंका गांधी) संसद में होना चाहिए। उन्हें निश्चित रूप से लोकसभा में होना चाहिए। उनके पास इसके लिए सभी योग्यताएं हैं। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी यह स्वीकार करती है और उनके लिए बेहतर योजना बनाएगी।’’

वाड्रा ने उद्योगपति गौतम अडाणी के साथ अपना नाम जोड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा। संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान स्मृति ने अडाणी के साथ रॉबर्ट वाद्रा की तस्वीर दिखाई थी।

Advertisement

वाड्रा ने कहा कि वह राजनीति से दूर रहते हैं और इस पर तभी प्रतिक्रिया देते हैं, जब सत्तारूढ़ दल उनका नाम बीच में लाता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अडाणी के विमान में बैठे हमारे अपने प्रधानमंत्री की तस्वीर है। हमें उस बारे में सवाल क्यों नहीं पूछना चाहिए और राहुल गांधी सवाल कर रहे हैं और इन सवालों का जवाब क्यों नहीं दिया जाता है।’’

वाड्रा ने कहा कि महिला पहलवान अपने अधिकारों के लिए दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन कर रही थीं, लेकिन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री के रूप में स्मृति ईरानी कभी उनसे मिलने या उनकी शिकायतें सुनने नहीं गईं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने स्मृति ईरानी को उनसे (पहलवानों) मिलते और उनके मुद्दे उठाते नहीं देखा। मणिपुर जल रहा है और इन मंत्री (स्मृति ईरानी) को मेरे बारे में बस किसी तरह की नकारात्मक बात उठानी है। मैं संसद में भी नहीं हूं।’’

वाड्रा ने कहा, ‘‘जब से यह सरकार सत्ता में आई है, वह जब भी घिरती है तो हमेशा मेरे खिलाफ कुछ भी लेकर आती है और वह वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकना चाहती है… लेकिन वह कभी भी मेरे खिलाफ कुछ भी साबित नहीं कर पाई है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Priyanka Gandhi, Qualified, deserves, Parliament, Robert Vadra
OUTLOOK 13 August, 2023
Advertisement