Advertisement
07 September 2019

मोदी सरकार के सौ दिन का जश्न बर्बादी के जश्न जैसाः प्रियंका गांधी

file photo

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को आर्थिक सुस्ती को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार सौ दिन का जश्न मनाने जा रही है लेकिन यह ऑटोट्रांसपोर्ट और माइनिंग जैसे सेक्टर के लिए बर्बादी के जश्न की तरह है।

प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर एक मीडिया रिपोर्ट को साझा करते हुए ऑटो उद्योग की समस्याओं पर प्रकाश डाला है। कांग्रेस महासचिव ने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, 'भाजपा सरकार अपने दफ्तर में सौ दिन का जश्न मनाने जा रही है लेकिन ऑटोट्रांसपोर्ट और माइनिंग सेक्टर के लिए यह बर्बादी के जश्न जैसा ही है। हर सेक्टर से प्लांट बंद होने और नौकरियां जाने की खबरें आ रही हैं।'

सरकार को करने चाहिए उपाय

Advertisement

इस बीच कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के शुक्रवार के कायर्क्रम की रिपोर्ट साझा की गई हैजिसमें उन्होंने उद्योग जगत से पूछा है कि सरकार द्वारा कदम उठाए जाने के बावजूद बिक्री में इजाफा क्यों नहीं हुआ।

कांग्रेस ने कहा है कि सरकार को ऑटोमोबाइल सेक्टर को बचाने के लिए तत्काल उपाय करने चाहिए। उसे ऐसी कहानियां गढ़ना बंद करना चाहिए कि लोग कार के बजाय कैब में चलना पसंद करते हैं, इसलिए ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिक्री घट रही है। सरकार को यह मानना चाहिए कि मंदी नोटबंदी और जीएसटी को खराब तरह से लागू किए जाने के कारण हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Priyanka Gandhi, slams, govt, over, plans, 100, days, celebration
OUTLOOK 07 September, 2019
Advertisement