Advertisement
10 February 2022

आशीष मिश्रा की जमानत पर जयंत चौधरी ने व्यवस्था पर उठाए सवाल, पीएम पर निशाना साधते हुए बोलीं प्रियंका- अब वो खुला घूमेगा

ट्विटर

लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दे दी है। अब इस मामले को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है। राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) नेता जयंत चौधरी ने तंज कसा है। जयंत चौधरी ने आशीष मिश्रा को ज़मानत मिलने पर व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। जयंत के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी जमानत मिलने पर सीधा पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

 

प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं पीएम मोदी से पूछना चाहती हूं कि कोई नैतिकता है या नहीं? पीएम मोदी में क्या देश और देशवासियों के प्रति, किसानों के प्रति कोई नैतिक जिम्मेदारी है? आपके मंत्री के बेटे ने किसानों के साथ ऐसा किया। सबसे पहले तो आप उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तैयार नहीं थे। मंत्री के बेटे को आज जमानत मिल गई, अब वो खुला घूमेगा।

Advertisement

वहीं, जयंत चौधरी ने ट्वीट किया, "क्या व्यवस्था है!! चार किसानों को रौंदा, चार महीनों में ज़मानत…" 

 

आशीष की जमानत को लेकर किसान नेता राकेश सिंह टिकैत ने भी तुरंत सवाल उठाया। उन्‍होंने कहा कि वह इस बात को यूपी में बीजेपी के खिलाफ प्रचारित करेंगे। उन्होंने गंभीर मामले में जल्दी जमानत मिलने की बात कहकर कहा कि कोई आम आदमी होता तो क्या इतनी जल्दी बेल मिलती?

बता दें कि आशीष केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे हैं। तीन अक्‍टूबर 2021 को किसानों को गाड़ी से कुचलकर मार डालने के मामले में वह मुख्‍य आरोपी हैं। इस घटना में चार किसानों सहित कुल आठ लोगों की मौत हुई थी।

गौरतलब है कि लखीमपुर हिंसा में आशीष मिश्रा के शामिल होने के आरोपों को गलत बताते हुए शुरू में कई तरह के तर्क दिए गए थे। आशीष मिश्रा और उनके परिवार का कहना था कि घटना के वक्‍त वह वहां थे ही नहीं। हालांकि बाद में एसआईटी जांच में आशीष मिश्रा को मुख्‍य आरोपी बताया गया। 5 हजार पन्‍नों की अपनी चार्जशीट में एसआईटी ने बताया था कि आशीष मिश्रा को घटनास्‍थल पर मौजूद था। एसआईटी ने आशीष को इस केस का मुख्‍य आरोपी बताया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Priyanka Gandhi, targeted, Prime Minister Modi, bail, Union Minister Ajay Mishra, Ashish Mishra, Jayant Choudhary
OUTLOOK 10 February, 2022
Advertisement