Advertisement
25 October 2024

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आतंकी हमले पर प्रियंका- 'जितनी निंदा की जाए कम'

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हुए आतंकवादी हमले में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के आतंकवादी कृत्यों की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।

गुरुवार को आतंकवादियों द्वारा सेना के एक वाहन पर किए गए हमले में दो सैनिक और दो कुली मारे गए।

प्रियंका गांधी ने एक्स पर हिंदी में लिखे पोस्ट में कहा, "जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हुए आतंकवादी हमले में दो जवानों की शहादत की खबर बेहद दुखद है। हमले में दो कुलियों की भी जान चली गई है।"

Advertisement

उन्होंने कहा, "शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।"

प्रियंका गांधी ने कहा कि सभ्य समाज में हिंसा और आतंकवाद अस्वीकार्य है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, terrorist attack, gulmarg, jammu kashmir
OUTLOOK 25 October, 2024
Advertisement