02 July 2017
मॉब लिंचिंग पर प्रियंका ने कहा, पीट-पीटकर हत्या करने की घटनाओं से खून खौल जाता है
प्रियंका से पूछा गया गया था कि अतिसर्तकता के नाम पर पीट-पीटकर हत्या जैसी घटनाओं को लेकर क्या उनके भी विचार अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के समान ही हैं।
उसके बाद प्रियंका ने कहा, “मेरे विचार भी पूरी तरह से वही हैं। इनसे मुझे बेहद गुस्सा आता है, जब मैं ऐसी चीजें टीवी या इंटरनेट पर देखती हूं तो मेरा खून खौलने लगता है, मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा आता है। मुझो लगता है कि इससे सही सोच वाले हर एक व्यक्ति का खून खौलना चाहिए।”
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को नेशनल हेराल्ड के स्मारक संस्करण को लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद थे।
Advertisement