Advertisement
03 October 2023

जांच एजेंसियां ​​कानून के मुताबिक कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र हैं: 'न्यूजक्लिक' के खिलाफ छापे पर अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ से जुड़े परिसरों पर की गई छापेमारी का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा कि देश में जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं और वे कानून के मुताबिक काम करती हैं।

ठाकुर ने कहा, “मुझे छापेमारी की कार्रवाई को जायज ठहराने की जरूरत नहीं है। अगर किसी ने कुछ गलत किया है, तो जांच एजेंसियां उस पर काम करती हैं… ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि अगर आपने अवैध तरीके से धन हासिल किया है या कुछ आपत्तिजनक किया है, तो जांच एजेंसियां इसकी जांच नहीं कर सकतीं।”

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने मंगलवार सुबह ‘न्यूजक्लिक’ और उसके पत्रकारों से जुड़े 30 परिसरों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई को लेकर पत्रकारों ने भारी रोष व्यक्त किया है।

Advertisement

भुवनेश्वर में एक संवाददाता सम्मेलन में ठाकुर ने एक सवाल के जवाब में कहा, “जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं और वे कानून के मुताबिक काम करती हैं।”

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने ‘न्यूजक्लिक’ के कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन का ‘डंप डेटा’ (किसी कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से किसी दूसरे उपकरण में स्थानांतरित किया गया डेटा) बरामद किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Probe agencies free to take action as per law, Anurag Thakur, raids, NewsClick's office
OUTLOOK 03 October, 2023
Advertisement