Advertisement
01 January 2018

पुलवामा हमला पीएम मोदी की विदेश नीति की विफलता का संकेत: कांग्रेस

सांकेतिक तस्वीर (बाएं), कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देव (दाएं)

कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के एक शिविर पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर आज सरकार की निंदा की और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की विफलता का संकेत है।

पार्टी प्रवक्ता सुष्मिता देव ने यहां कहा कि बार बार होने वाले ऐसे हमलों से संदेश जाता है कि राष्ट्र विरोधी शक्तियां भारत से नहीं डरतीं।

उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि चुनाव के वक्त मोदी कहते हैं कि भारत एक मजबूत राष्ट्र है, लेकिन संघर्ष विराम उल्लंघनों में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की विफलता का संकेत है।’’ देव ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि सरकार भारत के बाहरी और अंदरुनी दुश्मनों को नाकाम करने के लिए ठोस कदम उठाएं। देश की सुरक्षा के लिए उनके द्वारा उठाये जाने वाले कदमों पर कांग्रेस उनका समर्थन करेगी।

पुलवामा के अवंतिपुरा में दो सशस्त्र आतंकवादियों ने केंद्रीय सेंट्रल रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 185 वीं बटालियन पर हमला किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pulwama attack, narendra modi, congress
OUTLOOK 01 January, 2018
Advertisement