Advertisement
16 January 2018

पंजाब: कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने दिया इस्तीफा

FILE PHOTO

पंजाब के कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राणा गुरजीत ने ऊर्जा एवं सिंचाई विभाग के मंत्री पद से अपना इस्तीफा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को सौंप दिया है। हालांकि इस्तीफा स्वीकार होने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

राणा गुरजीत सिंह और उनके परिवार से जुड़ी कंपनियों का नाम रेत खनन आवंटन की गड़बड़ियों में आ रहा था। पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरजीत सिंह के बेटे को मनी लॉड्रिंग के मामले में समन भी भेजा था।

पिछले साल मई में खनन विभाग द्वारा किए गए रेत खनन नीलामियों में राणा गुरजीत सिंह से जुड़े आरोपों की जांच के ‌लिए राज्य सरकार ने न्यायमूर्ति जे एस नारंग आयोग का गठन किया था।

Advertisement

हालांकि मंत्री ने दावा किया कि नीलामी में कोई गलत काम नहीं किया गया। उनका कहना है कि विपक्ष उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर मुख्यमंत्री को घेरने की कोशिश कर रहा था और उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था।

कपूरथला से विधायक राण्‍ाा गुरजीत सिंह ने कहा, "मैंने अब अपना इस्तीफा सौंप दिया है।" 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Punjab, Cabinet minister, Rana Gurjit, tenders, resignation
OUTLOOK 16 January, 2018
Advertisement