Advertisement
22 June 2021

पंजाबः सीएम अमरिंदर ने दी धमकी, कहा- हो रहा हूं अपमानित, बिगड़ सकती है बात

FILE PHOTO

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह इस बात से काफी नाराज़ हैं कि उन्हें बार- बार दिल्ली बुलाकर कमेटी के सामने पेश होने को कहकर अपमानित किया जा रहा है। हालांकि वो अभी भी पार्टी अनुशासन के दायरे में रहते हुए ऐसा कर रहे हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक बात और बिगड़ भी सकती है।

बार बार दिल्ली बुलाकर कमेटी के सामने हाजरी करवाने से कैप्टन अमरिन्दर सिंह काफी नाराज़ हैं और अगर जल्दी हीं कोई फैसला नहीं हुआ तो कैप्टन कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक कैप्टन अमरिन्दर सिंह नवजोत सिद्धू के मीडिया को दिए बयानों से काफी आहत हैं और कमेटी के सामने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज़ करा सकते हैं। अब कांग्रेस नेतृत्व के सामने भी चुनौती बड़ी है।

Advertisement

पंजाब में चुनाव से पहले कांग्रेस के भीतर अंतर्कलह जारी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू आमने सामने हैं।

राहुल कैप्टन अमरिन्दर और सिद्धू दोनों को साथ बिठाकर बीच का रास्ता निकाल पंजाब चुनाव में उतरना चाहते हैं, लेकिन दोनों इस बार अपने अपने रूख में नर्मी के मूड में नज़र नहीं आ रहे। वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू पर आम आदमी पार्टी डोरे डाल रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Punjab, CM, Amarinder, Navjot Sidh, humiliated, worse
OUTLOOK 22 June, 2021
Advertisement