27 November 2015
कैप्टन अमरिंदर सिंह को फिर मिली पंजाब कांग्रेस की कमान
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी में बगावत पर उतरे कैप्टन नई पार्टी भी बना सकते हैं। वैसे अमरिंदर सिंह पहले भी दो दफा पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं। बाजवा अब राहुल गांधी की टीम में काम करेंगे।
कैप्टन के अलावा इनके करीबी सरदार लाल सिंह को वरिष्ठ उपाध्क्ष बनाया गया है। सांसद अंबिका सोनी को प्रचार कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है, साधु सिंह को उपाध्क्ष और रवनीत सिंह बिट्टू को प्रचार कमेटी का संयोजक बनाया गया है।