Advertisement
27 November 2015

कैप्टन अमरिंदर सिंह को फिर मिली पंजाब कांग्रेस की कमान

गूगल

 गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी में बगावत पर उतरे कैप्टन नई पार्टी भी बना सकते हैं। वैसे अमरिंदर सिंह पहले भी दो दफा पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं। बाजवा अब राहुल गांधी की टीम में काम करेंगे।

कैप्टन के अलावा इनके करीबी सरदार लाल सिंह को वरिष्ठ उपाध्क्ष बनाया गया है। सांसद अंबिका सोनी को प्रचार कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है, साधु सिंह को उपाध्क्ष और रवनीत सिंह बिट्टू को प्रचार कमेटी का संयोजक बनाया गया है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कैप्टन अमरिंदंर सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, कांग्रेस, पंजाब
OUTLOOK 27 November, 2015
Advertisement