Advertisement
22 September 2021

"राहुल और प्रियंका गाांधी बच्चे हैं, कोई अनुभव नहीं"- पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर, कहा- सिद्धू को जीतने नहीं देंगे

File Photo

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार रवीन ठुकराल ने आज एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। इस ट्वीट में कैप्टन अमरिंदर सिंह के हवाले से लिखा गया है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बच्चे हैं। राहुल और प्रियंका मेरे बच्चों की तरह हैं…यह इस तरह खत्म नहीं होना चाहिए था। मुझे चोट लगी है। गांधी भाई-बहन अनुभवहीन हैं और उनके सलाहकार स्पष्ट रूप से उन्हें गुमराह कर रहे हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह के बगावती सुर एक बार फिर तेज हो गए हैं. अमरिंदर सिंह ने साफ कहा है कि अगर कांग्रेस सिद्धू को सीएम का चेहरा बनाती है तो उनके खिलाफ अमरिंदर बड़ा उम्मीदवार खड़ा करेंगे। अमरिंदर ने नई सरकार में सिद्धू को सुप्रीम सीएम बनाने का आरोप भी लगाया। इतना ही नहीं पहली बार अमरिंदर राहुल और प्रियंका गांधी को लेकर भी खुलकर बोले। अमरिंदर ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अनुभवहीन बताया. वहीं उनके सलाहकारों पर उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया।

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने तीन हफ्ते पहले सोनिया गांधी को अपने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने पद पर बने रहने के लिए ही कहा था। उन्होंने कहा, ‘अगर वो मुझसे पद छोड़ने को कहतीं, तो मैं उसी वक्त छोड़ देता।’ उन्होंने कहा, ‘एक सैनिक होने के नाते, मुझे पता है कि कैसे काम करना है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि उन्होंने सोनिया गांधी को कहा था कि वो पंजाब में कांग्रेस को जीत दिलाने के बाद अपना पद छोड़ने को तैयार हैं और किसी और को कमान सौंपने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए मैं लड़ूंगा.’ उन्होंने कहा कि गुप्त तरीके से विधायक दल की बैठक बुलाई गई, जिससे उन्होंने अपमानित महसूस हुआ। कैप्टन ने कहा, ‘मैं किसी विधायक को गोवा या दूसरी नहीं ले जाता।

मैं ऐसा काम नहीं करता। मैं नौटंकी नहीं करता. गांधी भाई-बहन जानते हैं कि ये मेरा तरीका नहीं है.’ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी उनके बच्चों की तरह है और उनके साथ जो हुआ, उससे वो आहत हैं. कैप्टन ने कहा कि गांधी भाई-बहन अनुभवहीन थे और उनके सलाहकार उन्हें गुमराह कर रहे थे।

उन्होंने अपने सभी राजनीतिक विकल्प खुले होने की बात पर कहा कि वो अपने करीबियों से बात कर रहे हैं। अपनी उम्र बढ़ने पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘आप 40 की उम्र में बूढ़े हो सकते हैं और 80 की उम्र में जवान हो सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि अपनी बढ़ती उम्र को उन्होंने कभी बाधा के रूप में नहीं देखा. उन्होंने कहा कि वो 7 बार विधानसभा और दो बार संसद के सदस्य रहे हैं और उनके साथ कुछ सही होना चाहिए था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Punjab, Capitan Amrinder Singh, Navjot Singh Sidhu, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, Charanjit Singh Channi
OUTLOOK 22 September, 2021
Advertisement