Advertisement
16 December 2017

ईवीएम पर उठ रहे सवालों का मिलना चाहिए जवाबः गहलोत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुजरात के प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा है कि ईवीएम पर उठ रहे सवालों का जवाब मिलना चा‌हिए। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र के लिए जरूरी हैं। लिहाजा संदेह दूर कर ईवीएम पर उठ रहे सवालों का ठोस उत्तर दिया जाना चाहिए।

वे पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हा‌र्दिक पटेल के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। गुजरात चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने वाले हार्दिक ने ट्वीट कर दावा किया था कि 18 दिसंबर से पहले शनिवार और रविवार की रात भाजपा ईवीएम में गड़बड़ी करने जा रही है। हार्दिक का दावा है कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी नहीं की गई तो भाजपा 82 सीटों पर सिमट जाएगी। इससे पहले हार्दिक पटेल ने ईवीएम की जगह बैलट पेपर को बेहतर बताया था। उन्होंने ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि अगर ईवीएम से चुनाव कराने के बाद भी परिणाम के लिए 5-7 दिन का इंतजार करना पड़ता है तो इससे तो बेहतर है कि बैलट पेपर से चुनाव कराया जाए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ईवीएम, गहलोत, गुजरात, हार्दिक पटेल, Gujarat, EVM, Gehlot, Hardik Patel
OUTLOOK 16 December, 2017
Advertisement