Advertisement
20 February 2017

‘बनारस का बेटा’ बयान पर राहुल बोले, मोदी जी रिश्ता जताने से नहीं निभाने से होता है पूरा

google

राहुल ने बांदा में एक चुनावी जनसभा में कहा, मोदी जी ने वर्ष 2014 में कहा था कि गंगा मां ने अपने बेटे को बनारस बुलाया है। वह कहते हैं कि बनारस मेरी मां है और मैं बनारस का बेटा हूं...मोदी जी रिश्ता जताने से नहीं, निभाने से पूरा होता है।

 उन्होंने कहा, मोदी जी उत्तर प्रदेश की जनता से रिश्ता बनाया है तो निभाना पड़ेगा।

राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रतिकूल नतीजों की आशंका के च़लते प्रधानमंत्री मोदी नर्वस हो गये हैं। उन्होंने कहा, पहले मोदी जी अच्छे मूड में होते थे लेकिन जिस दिन कांग्रेस और सपा का गठजोड़ हुआ, उनके चेहरे से हंसी गायब हो गयी।

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में संप्रग सरकार द्वारा किसानों का सात हजार करोड़ रूपये का कर्ज माफ करने का उल्लेख करते हुए राहुल ने कहा, मोदी अगर किसानों का कर्ज माफ करना चाहते हैं तो कैबिनेट की बैठक बुलायें और पांच मिनट मे कर्ज माफ करें...पर आपकी :मोदी: नीयत साफ नहीं है। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पीएम मोदी, राहुल गांधी, कांग्रेस, भाजपा, बसपा, यूपी, pm modi, rahul Gandhi, congress, bjp, bsp, sp
OUTLOOK 20 February, 2017
Advertisement