Advertisement
19 November 2015

राहुल की मोदी को चुनौती, 'दोषी हूं तो जेल भेजिए'

आउटलुक

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 98वीं जयंती के मौके पर युवा कांग्रेस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा पर आरोप लगाया कि दोनों संगठन उनके बचपन से ही उनके परिवार के सदस्यों पर कीचड़ उछाल रहे हैं। राहुल ने जोर देकर कहा कि वह ऐसी चीजों से नहीं डरने वाले और वह भाजपा के खिलाफ लड़ते रहेंगे। 

अपने ऊपर लगे आरोपों के जवाब में राहुल गांधी ने कहा, जब मैं बच्चा था, उस वक्त से ही मैंने भाजपा और आरएसएस के लोगों को मेरी दादी, मेरे पिता और यहां तक कि मेरी मां पर कीचड़ उछालते देखा है। मैं एक बात कहना चाहता हूं। मोदी जी अब भारत के प्रधानमंत्री हैं। मेरे खिलाफ तरह-तरह के जो आरोप लगाए जा रहे हैं। उनमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है। राहुल ने पीएम को चुनौती देते हुए कहा, मोदी जी, ये आपकी सरकार है। आपके पास एजेंसियां हैं। मेरे खिलाफ जांच कराएं और यदि मेरे खिलाफ कुछ मिलता है तो मुझे जेल भेज दें। लेकिन आप जो अपने पिट्ठुओं के जरिये मुझ पर और मेरे परिवार पर कीचड़ उछालते हैं, वह सब बंद करें। आप विपक्ष में नहीं हैं, अब आप सरकार में हैं।

राहुल ने सीधे तौर पर स्वामी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन वह उनके उन आरोपों का हवाला दे रहे थे जिसमें दावा किया गया था कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने एक कंपनी शुरू करने के लिए ब्रिटेन के अधिकारियों के समक्ष खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया था। स्वामी ने मांग की थी कि राहुल की भारतीय नागरिकता खत्म कर दी जाए और उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी जाए। उन्होंने इस संबंध में पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को पत्र भी लिखा था। स्वामी के आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आज कहा, मुझे जरा भी डर नहीं है। मैं पीछे नहीं हटूंगा। मैं गरीबों, किसानों के लिए लड़ता रहूंगा।

Advertisement

सांप्रदायिकता के मुद्दे पर भाजपा और आरएसएस को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इंदिरा गांधी की जिंदगी का हवाला देते हुए बताया कि कैसे उन्होंने उन्मादी ताकतों का मुकाबला किया। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इसी भावना से काम करने की अपील की। राहुल ने कहा, एक तरफ आरएसएस के लोग हैं जो एक-दूसरे को लड़ाते हैं, दंगे कराते हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस है जो लोगों को जोड़ती है। अपने भाषण में कांग्रेस नेता ने कहा, लोगों को मारने वाले लोग ज्यादा नहीं हैं, थोड़े से हैं। ये थोड़े से लोग ही पूरे समुदाय को बदनाम करते हैं। आरएसएस हम सबका नाम बदनाम कर रहा है। हमारा काम एक-दूसरे में यकीन करने वाले लोगों को साथ लाना है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाजपा, सुब्रमण्यम स्वामी, नागरिकता, पलटवार, कांग्रेस, राहुल गांधी, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, इंदिरा गांधी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आरएसएस, ए के एंटनी, मोतीलाल वोरा, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, विधानसभा चुनाव
OUTLOOK 19 November, 2015
Advertisement