इराक में 39 भारतीयों की मौत पर राहुल गांधी कर रहे हैं राजनीति
भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर शवों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। भाजपा की तरफ से यह आरोप इराक में मारे गए 39 भारतीयों के मामले में राहुल गांधी द्वारा सरकार की आलोचना के बाद लगाया गया है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के इन आरोपों का भी खंडन किया कि भाजपा ने कैंब्रिज एनालिटिका की सेवाएं लीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने जरूर इसकी मदद ली। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रसाद ने कहा कि जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 39 भारतीयों की मौत पर बयान दे रही थीं तो कांग्रेस ने लोकसभा की कार्यवाही को बाधित किया।
उन्होंने कहा, “मैं यही कहना चाहूंगा कि जिन भारतीयों ने दुर्भाग्यपूर्ण स्थितियों में अपनी जान गंवाई, उन भारतीयों की मौत पर राहुल गांधी को राजनीति नहीं करनी चाहिए।”
उनकी यह प्रतिक्रिया राहुल गांधी के उस आरोप के बाद आई, जब गांधी ने कहा कि इन मौत पर सरकार का झूठ पकड़े जाने के बाद सरकार ने विवादास्पद डेटा फर्म से कांग्रेस के लिंक की नई कहानी गढ़ ली।