Advertisement
12 June 2017

सेना पर दिए बयान को लेकर राहुल गांधी ने संदीप दीक्षित दी नसीहत

google

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बंगलूर में पार्टी नेताओँ को संबोधित करते हुए कहा कि सेना देश की रक्षा करती है और सेना अध्यक्ष के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने संदीप दीक्षत को कहा कि उन्होंने जो बयान दिया था, वह गलत है। नेताओं को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए।

असल में रविवार को कांग्रेस नेता संदीप दीक्षत ने सेना प्रमुख को लेकर एक विवादित बयान दिया था तथा उन्हें सड़क का गुंडा बताया था। दीक्षित ने कहा था कि सेना प्रमुख जब सड़क के गुंडे की तरह बोलते हैं तो यह उचित नहीं है। इस बयान को लेकर भाजपा ने दीक्षित के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। खुद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन  रिजिजू ने टि्वीट कर कहा कि कांग्रेस में यह सब क्या हो रहा है। हालाकि बाद में संदीप दीक्षित ने अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा था कि यह बयान गलत है और इसे मैं वापस लेता हूं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: rahul gandhi, sandeep dixit, advice, राहुल गांधी, संदीप दीक्षित, नसीहत
OUTLOOK 12 June, 2017
Advertisement