Advertisement
30 July 2020

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर फिर हमला, कहा- देश को कर रहे हैं बर्बाद

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी पर अपने हमले लगातार जारी रखे हुए हैं। कल राफेल पर तीन सवाल पूछने के बाद आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वह देश को बर्बाद कर रहे हैं।

कांगेस नेता राहुल गांधी ने चार प्वाइंट ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा, 'मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं। 1- नोटबंदी, 2- जीएसटी, 3-कोरोना महामारी में दुर्व्यवस्था, 4- अर्थव्यवस्था और रोजगार का सत्यानाश।'

इससे पहले राफेल डील में कथित भ्रष्टाचार को पिछले आम चुनाव में जोर-शोर से उठाकर बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश करने वाले राहुल गांधी ने 5 फाइटर जेट्स के भारत आने पर एयर फोर्स को बधाई दी है। हालांकि, उन्होंने इसके साथ ही अपने उन्हीं पुराने सवालों को दागा है, जिसे वह 2016 से ही जब-तब उठाते रहे हैं। उन्होंने राफेल लड़ाकू विमानों की कीमत, 126 के बजाय 36 लड़ाकू विमानों को खरीदे जाने और अनिल अंबानी की कंपनी को ऑफसेट पार्टनर बनाए जाने को लेकर सवाल किया है।

Advertisement

राफेल को लेकर राहुल गांधी के तीन सवाल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'राफेल के लिए वायुसेना को बधाई। इस बीच, सरकार क्या इसका जवाब दे सकती है- 1) प्रति विमान 526 करोड़ रुपये के बजाय 1670 करोड़ रुपये की कीमत क्यों पड़ी? 2) कुल 126 विमानों के बजाय 36 विमान क्यों खरीदे गए? 3) एचएएल (हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड) के बजाय दिवालिया हो चुके अनिल (अंबानी) को 30 हजार करोड़ रुपये का ठेका क्यों दिया गया?'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, attacked, PM Modi, country, ruining, राहुल गांधी, पीएम मोदी, हमला, देश, बर्बाद
OUTLOOK 30 July, 2020
Advertisement