Advertisement
09 September 2016

राहुल की इलाहाबाद में खाट सभा रद्द, रोड शो करेंगे

google

 

शहर के प्रमुख बाजारों एवं घनी आबादी से होते हुए रोड शो कौशाम्बी के लिए रवाना होगा। रोड शो का रूट इस तरह से निर्धारित किया गया है कि हर जाति एवं वर्ग को साधा जा सके। उल्‍लेखनीय है कि राहुल गांधी को पहले 13 सितंबर को इलाहाबाद में खाट पंचायत और 14 को रोड शो करना था लेकिन उनके कार्यक्रम में अचानक बदलाव कर दिया गया।

किसान यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी को पहले भदोही के रास्ते इलाहाबाद में प्रवेश करना था लेकिन अब वह मिर्जापुर की ओर से 14 सितंबर की शाम इलाहाबाद पहुंचेंगे।

Advertisement

झूंसी में उनकी खाट पंचायत प्रस्तावित थी लेकिन रूट में बदलाव के कारण इसे रद्द कर दिया गया। प्रदेश प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय ने बताया कि खाट पंचायत का आयोजन रद्द हो गया लेकिन रोड शो होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राहुल गांधी, खाट सभा, उत्‍तर प्रदेश, किसान यात्रा, रोड शो, इलाहाबाद, allahabad, khat sabha, road show, rahul gandhi, uttar pradesh
OUTLOOK 09 September, 2016
Advertisement