Advertisement
02 September 2025

राहुल गांधी और उनके करीबी सहयोगी चोर हैं और खुद ही शोर मचा रहे हैं: 'वोट चोरी' के आरोपों पर भाजपा

भाजपा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं और राहुल गांधी अपनी पार्टी की वोट चोरी को "बचाने और छिपाने" के लिए बिहार में मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।

भाजपा के आरोप पर कांग्रेस, खेड़ा या गांधी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

नई दिल्ली भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने दावा किया कि कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख और गांधी के "करीबी सहयोगी" खेड़ा के पास दिल्ली के पते पर दो मतदाता पहचान पत्र हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी और उनके करीबी सहयोगी चोर हैं और शोर मचा रहे हैं।"

भंडारी ने आरोप लगाया, ‘‘राहुल गांधी और पवन खेड़ा के बीच आज जो सांठगांठ सामने आई है, उससे यह स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी देश के गरीबों, वंचितों और उत्पीड़ितों से इतनी नफरत करते हैं कि अपनी पार्टी के नेताओं की वोट चोरी को बचाने और अपने वोट धोखाधड़ी को छिपाने के लिए, वह बिहार के नागरिकों को ‘फर्जी’ और बिहार में ‘चोर’ कह रहे हैं।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘राहुल गांधी और कांग्रेस मतदाता धोखाधड़ी का रैकेट चला रहे हैं, जिसमें विभिन्न कांग्रेस नेताओं, जिनके पास कई मतदाता पहचान पत्र हैं, को संरक्षण दिया जा रहा है।’’ उन्होंने गांधी से उनके दावे पर जवाब देने की मांग की।

भाजपा प्रवक्ता ने गांधी से यह भी पूछा कि क्या वह कई मतदाता पहचान पत्र रखने के लिए खेड़ा के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, bjp vs congress, vote Chori allegations
OUTLOOK 02 September, 2025
Advertisement