Advertisement
12 July 2016

राहुल की अपील, सभी सेक्‍युलर दल मिलकर मोदी को करें पीछे

google

जमायत उलेमा के मुखिया मौलाना अरशद मदनी द्वारा आयोजित ईद मिलन कार्यक्रम में राहुल ने कहा, ”देश में लोगों को बांटना बड़ा आसान है, लेकिन उन्‍हें एक करना बहुत मुश्किल।” कार्यक्रम में आरएलडी के अजीत सिंह, जेडीयू के शरद यादव, सीपीआई एम के सीताराम येचुरी, सीपीआई के अतुल कुमार अंजान, सपा के अशोक मलिक और आप के संजय सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा कई मुस्लिम संगठन भी समारोह में शामिल हुए। बैठक में कांग्रेस के उत्‍तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद के अलावा उत्‍तर प्रदेश के ही करीब दर्जन भर नेता भी मौजूद रहे।

राहुल गांधी ने कहा कि सेक्‍युलर वोटों के बिखराव ने भाजपा को राजनीतिक रूप से फायदा पहुंचाया है। उन्‍होंने कहा, ”अगर हमें सांप्रदायिक ताकतों को हराना है, तो हमें एक होना होगा।” वहीं जमायत उलेमा-ए-हिंद के मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि उनकी पार्टी कभी भी ‘सांप्रदायिक और फासीवादों ताकतों’ को देश का सेक्‍युलर चरित्र बदलने नहीं देगी। 

शरद यादव ने कहा कि सेक्‍युलर भारत में बहुमत में हैं। उन्‍होंने कहा, ‘लेकिन यह देखा गया है कि सेक्‍युलर वोट बंट जाते हैं, जिससे भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों को फायदा होता है। हमें बढ़ती सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए एक विस्‍तृत मंच देने की जरूरत है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्‍यक्ष, भाजपा, पीएम मोदी, मुस्लिम, उत्‍तर प्रदेश, शरद यादव, ईद, rahul gandhi, sharad yadav, muslim, bjp, congress, uttar pradesh, rss, divide politics, secular
OUTLOOK 12 July, 2016
Advertisement