Advertisement
12 November 2020

देश की आर्थिक स्थिति को लेकर राहुल गांधी हमला, कहा- भारत में पहली बार आयी मंदी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की आर्थिक स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की आलोचना करते हुए गुरुवार को कहा कि भारत पहली बार आर्थिक मंदी की चपेट में आया है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “भारत के इतिहास में पहली बार आर्थिक मंदी आई है। नरेंद्र मोदी ने जो कदम उठाए हैं उसने भारत की ताकत को कमजोरी में बदल दिया है।”

कांग्रेस नेता ने इसके साथ ही एक खबर को भी पोस्ट किया जिसमें कहा गया है कि रिजर्व बैंक के अनुमान के अनुसार जुलाई से सितंबर में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 8.3 प्रतिशत रह जाएगी और देश तकनीकी तौर पर मंदी की चपेट में आ जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: देश की आर्थिक स्थिति, राहुल गांधी, हमला, भारत, पहली बार, मंदी, Rahul Gandhi, attack, country's economic condition, first recession, in India
OUTLOOK 12 November, 2020
Advertisement