Advertisement
24 September 2025

राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर वार, पूछा- 'ज्ञानेश जी, सीआईडी को सबूत कब देंगे?'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि उनके द्वारा मामला उठाए जाने के बाद ही चुनाव आयोग ने वोट चोरी पर रोक लगाई है। साथ ही, उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से पूछा कि वे आलंद में वोट डिलीट होने के मामले पर कर्नाटक सीआईडी को सबूत कब देंगे। 

दरअसल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उन मीडिया रिपोर्टों का हवाला दे रहे थे कि चुनाव आयोग ने एक नया 'ई-साइन' फीचर शुरू किया है, जिसमें वोट जोड़ने या हटाने के लिए आधार-आधारित सत्यापन की आवश्यकता होगी।

राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "ज्ञानेश जी, हमने चोरी पकड़ी और तभी आपको ताला लगाने की याद आई - अब हम चोरों को भी पकड़ लेंगे। हमें बताइए, आप सीआईडी को सबूत कब देंगे?"

Advertisement

गौरतलब है कि राहुल ने दावा किया था कि कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र में कई वोट रद्द करने की कोशिश की गई थी, जिसके बाद सीआईडी ने एक प्राथमिकी दर्ज की और अब वोट चोरी की जांच कर रही है। उन्होंने प्रेस वार्ता में यह भी कहा था कि कथित तौर पर एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से कई वोटों को हटाने की कोशिश की गई थी, लेकिन सीआईडी ने इसका पता लगा लिया और मतदान में धोखाधड़ी को रोक दिया।

राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त से आग्रह किया था कि वे "मतदान धोखाधड़ी" के पीछे के लोगों का ब्यौरा उपलब्ध कराएं, ताकि सीआईडी इसके पीछे के लोगों का पता लगा सके। हालांकि, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि सत्यापन प्रणाली अलंद विधानसभा क्षेत्र विवाद की प्रतिक्रिया नहीं है, जैसा कि गांधी ने बताया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, election commission of India ECI, Chief election commissioner, gyanesh Kumar
OUTLOOK 24 September, 2025
Advertisement