डेटा लीक, आधार लीक, CBSE पेपर लीक, हर चीज में लीक है चौकीदार वीक है- राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को सीबीएसई पेपर लीक मामले को लेकर एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। राहुल ने पीएम को वीक चौकीदार बताते हुए तंज कसा है।
राहुल ने आज अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से पीएम पर निशाना साधते हुए लिखा, कितने लीक? डेटा लीक, आधार लीक, एसएससी एग्जाम लीक, सीबीएसई पेपर लीक, हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है। इस ट्वीट में राहुल ने हैशटैग का प्रयोग करते हुए ‘बस एक साल और’ भी लिखा है।
कितने लीक?
Advertisementडेटा लीक !
आधार लीक !
SSC Exam लीक !
Election Date लीक !
CBSE पेपर्स लीक !हर चीज में लीक है
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 29, 2018
चौकीदार वीक है#BasEkAurSaal
अपने ट्वीट में राहुल ने पेपर लीक के अलावा कई और मुद्दों पर भी हमला बोला, जिसमें नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए डेटा लीक का आरोप लगाया, आधार कार्ड की जानकारी लीक होना, एसएससी एग्जाम लीक होना, चुनाव आयोग से पहले ही अमित मालवीय का कर्नाटक चुनाव की तारीख का ऐलान कर देना जैसे मुद्दे शामिल हैं।
गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं का गणित और 12वीं का इकॉनोमिक्स का पेपर लीक हुआ था। इसके बाद सीबीएसई ने इन दो परीक्षाओं को दोबारा करवाने की बात कही है। साथ ही, बोर्ड ने कहा कि जल्द ही बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।