Advertisement
18 October 2017

राहुल गांधी ने की RSS नेता रविंदर गोसाई की हत्या की निंदा, कहा, ‘हिंसा स्वीकार नहीं’

FILE PHOTO

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लुधियाना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता रविंदर गोसाई की हत्या की निंदा की है। बुधवार को राहुल ने कहा ट्वीट कर कहा, ''मैं आरएसएस नेता रविंदर गोसाई की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। हिंसा को स्वीकार नहीं किया जा सकता, दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।''

गौरतलब है कि मंगलवार को सुबह दो अज्ञात हमलावरों ने रविंदर गोसाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी। रविंदर अपने घर से बाहर टहल रहे थे। उसी समय हमलावरों ने गोली मार दी। इस दौरान उनकी गर्दन पर दो गोलियां लगी। यह वारदात लुधियाना के बस्ती जोधेवाल थाना के कैलाश नगर स्थित गगनदीप कॉलोनी में हुई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है। अभी पुलीस द्वारा छानबीन की जा रही है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, condemned, murder, RSS leader, Ravinder Gosain, Violence is not accepted
OUTLOOK 18 October, 2017
Advertisement