Advertisement
09 May 2025

राहुल गांधी ने पोप लियो को बधाई दी, शांति और करुणा की आशा व्यक्त की

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कार्डिनल रॉबर्ट प्रीवोस्ट को बधाई दी, जो कैथोलिक चर्च के 2,000 साल के इतिहास में बृहस्पतिवार को पोप चुने गए पहले अमेरिकी हैं।

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पोप लियो 14‍‍‍‍ के रूप में चुने जाने के लिए कार्डिनल रॉबर्ट प्रीवोस्ट को बधाई। उनके नेतृत्व में शांति, करुणा व मानवता की सेवा को बढ़ावा मिलने की कामना करता हूं। खुशी के इस अवसर पर वैश्विक कैथोलिक समुदाय को मेरी ओर से शुभकामनाएं।” प्रीवोस्ट (69) ने एक मिशनरी के तौर पर पेरू में अपनी सेवाएं दीं और वेटिकन के बिशप के शक्तिशाली कार्यालय का नेतृत्व किया। उन्होंने अपना नाम लियो 14 रखा है।

बता दें कि कैथोलिक चर्च के दो हजार साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब अमेरिका से पोप चुने गए। पोप लियो के चुनाव पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और इसे देश के लिए गर्व की बात बताया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: American Pope Leo, Rahul Gandhi, congratulates, Pope Leo, peace and compassion
OUTLOOK 09 May, 2025
Advertisement