12 January 2018
जस्टिस लोया मामले की सही तरीके से होनी चाहिए जांचः राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जस्टिस लोया की मौत के मामले को गंभीर बताया है। उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जजों से इस मामले की जांच होनी चाहिए।
वहीं, सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करने को लेकर राहुल के आवास पर कांग्रेसी नेताओं की बैठक हुई। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के जजों ने जो सवाल पूछे हैं, उस पर ध्यान देने की जरूरत है।
शुक्रवार शाम राहुल गांधी के घर पर हुई बैठक में सलमान खुर्शीद, मनीष तिवारी, कपिल सिब्बल, विवेक तन्खा और पी. चिदंबरम समेत कई बड़े नेता मौजूद थे। इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि जजों के विवाद से कांग्रेस चिंतित है। इसका लोकतंत्र पर दूरगामी असर पड़ेगा।
Advertisement