राहुल ने पीएम पर कसा तंज, कहा- ‘जुमलों की बेवफाई मार गई, नोटबंदी की लुटाई मार गई’
गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रतिदिन एक सवाल पूछ रहे हैं। मंगलवार को ट्विटर पर राहुल ने पीएम से 7वां सवाल पूछा। उन्होंने अपने सवाल में महंगाई, नोटबंदी और जीएसटी का मुद्दा उठाया।
राहुल ने ट्वीट में हैशटेग #गुजरात_मांगे_जवाब के साथ लिखा, “जुमलों की बेवफाई मार गई, नोटबंदी की लुटाई मार गई, GST सारी कमाई मार गई, बाकी कुछ बचा तो महंगाई मार गई। बढ़ते दामों से जीना दुश्वार, बस अमीरों की होगी भाजपा सरकार?”
22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब
प्रधानमंत्रीजी-7वाँ सवाल:
Advertisementजुमलों की बेवफाई मार गई
नोटबंदी की लुटाई मार गई
GST सारी कमाई मार गई
बाकी कुछ बचा तो -
महंगाई मार गईबढ़ते दामों से जीना दुश्वार
— Office of RG (@OfficeOfRG) 5 December 2017
बस अमीरों की होगी भाजपा सरकार? pic.twitter.com/1S8Yt0nI7B
कांग्रेस पार्टी ने गुजरात चुनाव के मद्देनजर भाजपा को घेरने की नई रणनीति बनाई है। ऐसे तो राहुल प्रधानमंत्री मोदी को सोशल मीडिया के जरिए घेरते ही रहते हैं। लेकिन गुजरात में होने वाले चुनाव को लेकर सोशल मीडिया रणनीति के तहत विश्ाेष्ा काम करने का फैसला किया गया है। इसके तहत गुजरात चुनाव तक राहुल रोज सुबह पीएम मोदी से एक सवाल पूछ रहे हैँ। आज सातवां सवाल पूछा गया है।