‘शिव भक्त’ राहुल सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए करेंगे नामांकन
गुजरात चुनाव में व्यस्त कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने की पूरी तैयारी चल रही है। खुद को शिव भक्त बता चुके राहुल सोमवार यानी चार दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरेंगे। पिछले दिनों कांग्रेस कार्यसमिति ने अध्यक्ष पद के चुनाव कायर्क्रम पर मोहर लगाई थी। पहली दिसंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी और चार दिसंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे।
राहुल गांधी का अध्यक्ष चुना जाना महज औपचारिकता मानी जा रही है, क्योंकि शीर्ष पद के लिए किसी और के नामांकन दाखिल करने की संभावना नहीं है। सूत्रों के मुताबिक राहुल के अध्यक्ष बनने के पार्टी में फैसले लेने की प्रक्रिया में पूरी तरह बदलाव किया जा सकता है। ताजपोशी के बाद दो नए नेताओं को फैसला लेने की प्रक्रिया में लाया जाएगा जो उनकी सहायता करेंगे।
उनकी ताजपोशी को लेकर 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में भी हलचल तेज नजर आ रही है। गेट के बाहर नया बोर्ड लगाया जा रहा है जिस पर सोनिया और राहुल दोनों की तस्वीर होगी। मीडिया स्टैंड की घ्ाेराबंदी की जा रही है। माना जा रहा है कि अध्यक्ष बनने के बाद राहुल अक्सर मुख्यालय आकर मीडिया से मुखातिब भी होंगे। इसके लिए स्थायी तौर पर इंतजाम किया जा रहा है। खास तरह का साउंड सिस्टम भी मंगाया जा रहा है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों गुजरात के पाटन में वीर मेघमाया मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद राहुल ने कहा था, 'मैं शिव का भक्त हूं, सच्चाई में विश्वास करता हूं। भाजपा जो भी बोले, मैं अपनी सच्चाई में विश्वास करता हूं।'