Advertisement
26 January 2018

गणतंत्र दिवस समारोह में राहुल को चौथी फिर छठी पंक्ति में दी गई जगह, कांग्रेस ने जताया कड़ा ऐतराज

गणतंत्र दिवस समारोह की बैठक व्यवस्था इस बार सियासत की भेंट चढ़ गई है। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को गणतंत्र दिवस के मौके पर चौथी फिर छठी कतार में बैठने की जगह दी गई है। कांग्रेस ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस सूत्र ने बताया, "चौथी लाइन में राहुल गांधी को सीट दी गई है और ये बहुत ओछी हरकत है।"

समारोह के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जान बूझकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को छठी पंक्ति में बिठाया।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजपथ में आज गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया। इस दौरान गांधी चौथी पंक्ति पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के साथ बातचीत करते दिखाई दिए।

Advertisement

एक कांग्रेस नेता ने कल ही आरोप लगाया था कि इस तरह अगली पंक्ति नहीं आवंटित करते हुए मोदी सरकार "ओछी राजनीति" का सहारा ले रही है।

कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि आजादी के बाद पार्टी अध्यक्ष हमेशा सामने की पंक्ति में बैठते रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, fourth row, Republic Day, celebration, Congress, strong objection
OUTLOOK 26 January, 2018
Advertisement