Advertisement
09 March 2021

'सिंधिया के बगैर कांग्रेस शून्य', मध्यप्रदेश के मंत्री ने की कांग्रेस से गलती सुधारने की मांग

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को अब समझ आ गया है कि मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बगैर कांग्रेस शून्य है।

डॉ मिश्रा ने ट्वीट कर श्री गांधी पर तंज कसते हुए लिखा ‘राहुल गांधी को अब समझ आ गया है कि मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बगैर कांग्रेस शून्य है। यदि वे अपनी गलती सुधारना चाहते हैं तो राजस्थान में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना दें। मध्यप्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में जनता को सिंधिया का चेहरा दिखाकर वोट मांगे और मुख्यमंत्री किसी और को बना दिया।

डॉ मिश्रा ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा ‘महिला दिवस पर के कार्यक्रम में महिलाओं के बीच कमलनाथ जी का अभी तो मैं जवान हूं कहना शोभा नहीं देता। पता नहीं बुजुर्ग कांग्रेसी हमेशा खुद को युवा कहलाने को आतुर क्यों नजर आते हैं। स्वयं को जवान साबित करने की इनकी जिद ने कांग्रेस को बूढ़ा कर दिया।’

Advertisement

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस, राहुल गांधी, नरोत्तम मिश्रा, मध्यप्रदेश, भाजपा, Jyotiraditya Scindia, Congress, Rahul Gandhi, Narottam Mishra, Madhya Pradesh, BJP
OUTLOOK 09 March, 2021
Advertisement