Advertisement
28 October 2021

गलतफहमी में जी रहे राहुल गांधी, नहीं समझ रहे मोदी की ताकत, प्रशांत किशोर ने सुनाई खरी-खरी

भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नहीं समझने' को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को खरी-खरी सुनाई है। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में अगले कई दशकों तक बीजेपी का दबदबा रहने वाला है और मोदी युग के अंत का इंतजार करना कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गलती है। बता दें कि प्रशांत किशोर हाल ही में गोवा दौरे पर थे, जहां उन्होंने साफ कहा कि उनका मानना है कि अगले कई दशकों तक भाजपा से लड़ना होगा। प्रशांत किशोर फिलहाल बंगाल सीएम ममता बनर्जी के लिए पर्दे के पीछे रहकर काम कर रहे हैं। 

हिंदुस्तान के मुताबिक, दशकों तक भाजपा के दबदबे की भविष्यवाणी करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संभवतः किसी वहम में हैं कि भाजपा केवल मोदी लहर तक ही सत्ता मे रहने वाली है। उन्होंने कहा, 'भाजपा चाहे जीते या हारे, मगर वह भारतीय राजनीति के केंद्र में रहेगी। ठीक वैसे ही जैसे कांग्रेस के 40 साल थे। भाजपा कहीं नहीं जा रही। एक बार आप भारत में 30 प्रतिशत वोट पा लेते हैं तो आप इतनी जल्दी कहीं नहीं जा रहे। इसलिए इस चक्रव्यूह में कभी न फंसे कि लोग गुस्सा हो रहे हैं और वे मोदी को उखाड़ फेकेंगे। हो सकता है लोग मोदी को हटा दें, मगर भाजपा फिर भी कहीं नहीं जा रही। आपके अगले कई दशकों तक भाजपा का सामना करना पड़ेगा।' 

किशोर ने आगे कहा, 'राहुल गांधी के साथ यही दिक्कत है। संभवतः, वह सोचते हैं कि यह कुछ वक्त की बात है, जब तक लोग मोदी को सत्ता से बेदखल न कर दें। यह नहीं होने वाला।' प्रशांत किशोर ने कहा, 'जब तक आप नरेंद्र मोदी की ताकत समझ नहीं लेते और उनकी मजबूती को मान नहीं लेते, तब तक आप उनका सामना नहीं कर पाएंगे। मुझे जो परेशानी दिखती है वह यह है कि लोग पीएम मोदी की ताकतों को समझने में अधिक समय नहीं दे रहे, वे ये नहीं समझ रहे कि मोदी इतने लोकप्रिय कैसे हो रहे हैं। यदि आपको यह पता होगा, तब ही आप उनका सामना कर सकेंगे।'

Advertisement

प्रशांत किशोर ने कहा, 'आप कांग्रेस के किसी भी नेता के पास चले जाइए, वे कहेंगे कि यह कुछ वक्त की बात है, लोग तंग आ रहे हैं, सत्ता विरोधी लहर आएगी और लोग पीएम मोदी को हटा देंगे। मुझे इसपर संदेह है, यह नहीं होने जा रहा है।' प्रशांत किशोर ने यह उदाहरण भी दिया कि कैसे मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में इतना इजाफा कर दिया और उनके विरुद्ध जनता में कोई बड़ा आक्रोश तक नहीं दिखा। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राहुल गांधी, प्रशांत किशोर, पीएम मोदी, भाजपा, कांग्रेस, Rahul Gandhi, Prashant Kishor, PM Modi, BJP, Congress
OUTLOOK 28 October, 2021
Advertisement