नायडू बोले, राहुल गांधी विशेष राज्य की बात समझ रहे तो केंद्र क्यों नहीं?
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य की मांग पर एनडीए की सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) का टकराव खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है। टीडीपी लगातार एनडीए पर निशाना साध रही है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहाने एक बार फिर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘राहुल गांधी सत्ता में आने पर प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कह रहे हैं, तो फिर केंद्र सरकार को यह क्यों समझ नहीं आ रहा?’
Rahul Gandhi is saying they will give 'Special Category Status' to AP if they come to power. Why are you (BJP) not responding to the needs of your alliance partner?: Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu in Assembly pic.twitter.com/03jPFwqDvz
— ANI (@ANI) March 7, 2018
बता दें कि राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रहे टीडीपी कार्यकर्ताओं से मंगलवार को मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा अवश्य मिलेगा। माना जा रहा है कि राहुल गांधी ने यह दांव खेलकर 2019 को साधने की कोशिश की है। विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर तेलुगू देशम पार्टी अब एनडीए के खिलाफ बगावत पर उतर आई है। इससे पहले भी सीएम नायडू कई बार एनडीए से नाता तोड़ने के संकेत दे चुके हैं। दो मार्च को विधानसभा में ही नायडू ने कहा था कि चार साल हो गए लेकिन आंध्र प्रदेश को अभी तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला है।