Advertisement
18 June 2015

पंजाब में आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंचे राहुल

आउटलुक

 गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले जब राहुल ने किसानों का हाल जानने के लिए पंजाब की मंडियों का दौरा किया था तो उस दौरान किसान सुरजीत ने उनसे मुलाकात कर प्रदेश के किसानों की समस्याओं की जानकारी दी थी।  ६० वर्षीय सुरजीत ने बेमौसम की बरसात के कारण फसलों को हुए भारी नुकसान और कर्ज के भारी दबाव के कारण बीते १० जून को आत्महत्या कर ली थी। आज सुरजीत का भोग था और उसी में शामिल होने राहुल उनके घर पहुंचे थे।

राहुल ने सुरजीत की पत्नी और बेटे से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव सहायता का वायदा किया। राहुल के साथ स्थानीय कांग्रेस विधायक कुलजीत सिंह नागरा भी मौजुद थे। राहुल के इस दौरे में प्रदेश कांग्रेस के किसी बड़े नेता को शामिल नहीं किया गया था। सुरजीत ने सरहिंद की मंडी में राहुल से मुलाकात के दैरान उन्हें पंजाब की अनाज मंडियों में गेंहू की धीमी खरीद प्रक्रिया का जायजा लेने को कहा था और स्वयं सुरजीत ने राहुल से आशंका जतायी थी कि  अगर किसानों की समस्याएं नहीं दूर होती हैं तो कई किसान आत्महत्या कर सकते हैं।

सुरजीत के बेटे कुलविंदर सिंह ने बताया कि उसके पिता की छह एकड़ जमीन थी। बेमौसम बरसात के कारण सारी फसल खराब हो गई और उसके पिता के पास कर्ज लौटाने के लिए कुछ नहीं बचा था। कुलविंदर पर करीब 13 लाख रूपये का कर्ज था। मेरे पिता कर्ज को लेकर बहुत परेशान थे और उन्होंने सल्फास का सेवन कर अपनी जान दे दी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, Sardar Surjit Singh, Congress, Punjab पंजाब, कांग्रेस, राहुल गांधी, किसान आत्महत्या
OUTLOOK 18 June, 2015
Advertisement