Advertisement
06 July 2023

राहुल गांधी ने शरद पवार से की मुलाकात, मिलकर बीजेपी से लड़ने का जताया संकल्प

file photo

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की और दिग्गज नेता के प्रति एकजुटता व्यक्त की, जो भतीजे अजीत पवार और भरोसेमंद लेफ्टिनेंट प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में पार्टी में विद्रोह से जूझ रहे हैं। राकांपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ''राहुल गांधी ने शरद पवार को अपना समर्थन दिया और मिलकर बीजेपी से लड़ने का संकल्प लिया।''

राहुल गांधी राकांपा अध्यक्ष के 6, जनपथ आवास पर गए और लगभग 30 मिनट तक पवार और अन्य राकांपा नेताओं से मिले। गांधी के साथ बैठक में राकांपा की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले, वरिष्ठ नेता पी सी चाको, जीतेंद्र अवहाद, नरेंद्र वर्मा और सोनिया दूहन मौजूद थीं।

रविवार की बगावत के बाद गांधी, पवार से मिलने वाले पहले राष्ट्रीय नेता हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जैसे प्रमुख विपक्षी नेताओं ने पवार से फोन पर बात की और संकट के समय में अपनी एकजुटता व्यक्त की।

Advertisement

इससे पहले, पवार ने राकांपा कार्य समिति की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें एक प्रस्ताव भी पारित किया गया जिसमें कहा गया कि वह एकजुट विपक्ष के साथ मजबूती से खड़े हैं और भाजपा से लड़ने का संकल्प लेते हैं। कार्य समिति की बैठक में अपनाए गए प्रस्ताव में कहा गया, "राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक कार्यों और विपक्ष के खिलाफ सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ खड़ी है।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 06 July, 2023
Advertisement