राहुल गांधी ने की फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात
भारत की यात्रा पर आए आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुकालात की। इन दौरान उन्होंने मैक्रों के साथ द्विपक्षीय रिश्तों पर बात की। राहुल गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी थे।
Yesterday, I met with French President @EmmanuelMacron. We discussed a range of issues common to our liberal democracies, including fake news. I look forward to building on this meeting and to collaborating with him on global challenges such as #ClimateChange. pic.twitter.com/vGVD9sgkRw
— Office of RG (@OfficeOfRG) 12 मार्च 2018
राहुल गांधी ने आज ट़्वीट कर बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मैंने कल (रविवार को) मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उनसे दोनों देशों के उदार लोकतंत्र की समानताओं पर चर्चा की। राहुल ने कहा कि इस दौरान फेक न्यूज पर भी बात हुई। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि मुझे इस बैठक के बाद उम्मीद है कि हम वैश्विक चुनौतियों जैसे जलवायु परिवर्तन पर साथ मिलकर काम करेंगे।
गौरतलब है कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति अपनी चार दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आदि नेताओं से मुलाकात की है। दिल्ली के अलावा वे आगरा और वाराणसी भी गए हैं।