राहुल ने पूछा पीएम मोदी से सवाल, ‘बीत गए चार साल, नहीं आया लोकपाल’
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर एक बार फिर से तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने लोकपाल बिल को लेकर पीएम मोदी से सवाल पूछा है।
उन्होंने ट्वीट कर पूछा है, ''बीत गए चार साल, नहीं आया लोकपाल। जनता पूछे एक सवाल, कब तक बजाओगे 'झूठी ताल'?''
बीत गए चार साल
नहीं आया लोकपाल
जनता पूछे एक सवाल
कब तक बजाओगे 'झूठी ताल'?Are the ‘defenders of democracy’ & ‘harbingers of accountability’ listening?#FindingLokpal pic.twitter.com/v9Kc2Io3Ur
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 5, 2018
मोदी और बीजेपी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने सवाल किया कि क्या ये लोकतंत्र के रक्षक और जवाबदेही सुनने के अग्रदूत हैं।
साथ ही राहुल ने मोदी के 18 दिसंबर के उस ट्वीट को भी शेयर किया जिसमें पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बिल को पारित कराने का श्रेय सुषमा स्वराज और अरुण जेटली के साथ बीजेपी सांसदों को दिया था।
Am very proud of the positive & proactive role played by BJP MPs under leadership of @SushmaSwarajbjp & @arunjaitley in passing Lokpal Bill.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2013
इससे पहले 11 दिसबंर को राहुल ने भ्रष्टाचार और लोकपाल बिल को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी कहते थे कि वो जवाबदेही सरकार देंगे, तो फिर लोकपाल को क्यों दरकिनार किया।