Advertisement
09 February 2024

राहुल गांधी ने सुर्खियां बटोरने के लिए मोदी की जाति का मुद्दा उठाया: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से ताल्लुक रखने वाले परिवार में नहीं हुआ था।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता सुर्खियां बटोरने के लिए कोई भी ‘‘अनाप-शनाप’’ दावा कर सकते हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान ठाकुर ने गांधी पर जातिवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति करके देश को विभाजित करने का भी आरोप लगाया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने यह भी मांग की कि गांधी अपनी टिप्पणी से ओबीसी समुदाय का अपमान करने के लिए देश से माफी मांगें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, Modi's caste issue, grab headlines, Anurag Thakur
OUTLOOK 09 February, 2024
Advertisement