छत्तीसगढ़ में बोले राहुल गांधी- वनवासी शब्द आदिवासियों का अपमान मोदी जी शब्दों के पीछे छिपना बंद करें; देश को बताएं कि जाति जनगणना कब कराएंगे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और खरसिया में जनसभाओं को संबोधित किया। जनसभाओं में उमड़ी भारी भीड़ के बीच राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा जानबूझकर आदवासियों के लिए वनवासी शब्द का इस्तेमाल करती है। वनवासी शब्द आदिवासियों का अपमान है। इस दौरान राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा किया।
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा नेता आदिवासी युवा पर पेशाब करते हैं, फिर उस वीडियो को वायरल करते हैं। ये आदिवासियों को दिखाना चाहते हैं कि उनकी जगह कहां होनी चाहिए। इसलिए भाजपा ने आदिवासियों के लिए वनवासी शब्द निकाला है। भाजपा सोचती है कि जंगल में जो जानवर रहते हैं, वैसी आदिवासियों की जगह होनी चाहिए। वनवासी शब्द आदिवासियों का अपमान है, जिसे कांग्रेस पार्टी कभी स्वीकार नहीं कर सकती है। आदिवासी एक क्रांतिकारी शब्द है। आदिवासी का मतलब है कि आदिवासी इस देश के पहले और असली मालिक हैं, यानी इस देश के जल, जंगल, जमीन के मालिक हैं। कांग्रेस हिंदुस्तान से वनवासी शब्द को मिटा देगी।
कांग्रेस के नेता ने कहा कि आदिवासियों के लिए कांग्रेस ट्राइबल बिल, पेसा कानून और भूमि अधिग्रहण कानून लेकर आई। उसमें साफ लिखा था कि जब तक आदिवासियों के गांव की ग्राम सभा इजाजत नहीं देगी, तब तक कोई भी आदिवासियों की जमीन नहीं ले सकता है। कांग्रेस ने ये वादा किया था और इस वादे को पूरा किया। भाजपा आदिवासियों को कहती है कि आप जंगल में रहो और फिर भाजपा जंगल को खत्म कर रही है। पूरे देश में जंगल अडानी को दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्र अडानी का छत्तीसगढ़ में माइनिंग का प्रोजेक्ट था, लेकिन आदिवासी भाई-बहनों ने कहा कि हमें ये प्रोजेक्ट यहां नहीं चाहिए। कांग्रेस ने आदिवासियों की आवाज का आदर किया और अडानी का प्रोजेक्ट रद्द कर दिया। छत्तीसगढ़ की जल, जंगल, जमीन आदिवासियों की है और इसका हक आदिवासियों को मिलना चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस सरकार ने किसानों को कर्ज माफ किया। किसान न्याय योजना से 26 लाख किसानों के बैंक खातों में 23 हजार करोड़ रु डाले गए। कांग्रेस ने वादा किया था कि धान का दाम 2,500 रु प्रति क्विंटल मिलेगा। आज छत्तीसगढ़ के किसानों को धान का दाम 2,640 रु प्रति क्विंटल मिल रहा है। आने वाले समय में यह बढ़ता जाएगा। कुछ ही समय में धान का दाम तीन हजार रु हो जाएगा। मजदूरों को मिलने वाली सात हजार रु की राशि को कांग्रेस सरकार बनने पर 10 हजार रु किया जाएगा। भाजपा सरकार आदिवासियों को तेंदूपत्ता के लिए प्रति बोरी दो हजार रुपए देती थी। कांग्रेस सरकार द्वारा इसके लिए चार हजार रु दिए जा रहे हैं। दोबारा से कांग्रेस सरकार बनने पर चार हजार रु बोनस के रूप में भी दिए जाएंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि सभी को 15 लाख रुपए देंगे। नोटबंदी से काला धन मिटेगा। जीएसटी से हिंदुस्तान बदलेगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। वहीं कांग्रेस सरकार ने जितने भी वादे किए, सभी को पूरा करके दिखाया।
राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण में कहते हैं कि हिंदुस्तान में कोई जाति नहीं है, सिर्फ गरीब हैं। ओबीसी शब्द का कोई मतलब नहीं है। अगर हिंदुस्तान में कोई जाति नहीं है तो प्रधानमंत्री मोदी खुद को ओबीसी क्यों कहते हैं? मोदी कहते हैं कि वह ओबीसी हैं। लेकिन जब ओबीसी की मदद करने का समय आया और जाति जनगणना करवाने का समय आया तो मोदी कहते हैं कि हिंदुस्तान में कोई जाति नहीं है, ओबीसी कुछ नहीं है। मोदी जी शब्दों के पीछे छिपना बंद करें। देश को बताएं कि जाति जनगणना कब कराएंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी महासचिव कुमारी सैलजा, छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।