Advertisement
28 July 2023

राहुल गांधी बोले- देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है, अमीर-गरीब के बीच बढ़ रही है खाई

file photo

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है और उन्होंने अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई को पाटने पर जोर दिया।

सब्जियों की बढ़ती कीमतों के कारण अपनी परेशानी बताते हुए एक सब्जी विक्रेता के भावुक होने की 20 जुलाई की एक समाचार क्लिप साझा करते हुए, राहुल गांधी ने कहा, "देश को दो वर्गों में विभाजित किया जा रहा है। एक तरफ सत्ताधारी सरकार द्वारा संरक्षित शक्तिशाली लोग हैं और दूसरी तरफ जिनके निर्देश पर देश की नीतियां बनाई जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ आम भारतीय हैं, जिनके लिए सब्जी जैसी बुनियादी चीजें भी पहुंच से बाहर होती जा रही हैं।" राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, "हमें अमीर और गरीब के बीच इस बढ़ती खाई को पाटना होगा और इन आंसुओं को पोंछना होगा।"

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी वीडियो ट्वीट किया और सत्तारूढ़ भाजपा और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के सांसद गैर-मुद्दों को लेकर संसद में चिल्ला रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री लोगों को झूठी उम्मीदें दे रहे हैं। "मीडिया चैनल सरकार के मुखपत्र बने हुए हैं और जनता के मुद्दों से कोसों दूर हैं। इन सबके बीच महंगाई और घटती आय से जूझ रही आम जनता के दर्द और सिसकियों की किसी को कोई परवाह नहीं है।" वाड्रा ने एक ट्वीट में कहा, "हमारी राजनीति आम लोगों की इस पीड़ा को साझा करने का एक प्रयास है। इस पीड़ा का ख्याल रखने और इसे खत्म करने का एक प्रयास है।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 28 July, 2023
Advertisement