Advertisement
29 July 2016

राहुल का हमला:मोदी जी की बुलेट ट्रेन में उनके सूट-बूट वाले दोस्‍त ही करेंगे सफर

google

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष शुक्रवार को उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। राहुल ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता बीएसपी, एसपी, आरएसएस के कार्यकर्ता की तरह झूठ की राजनीति नहीं करता है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस कार्यकर्ता एक साथ खड़ा हो जाए तो उनके सामने कोई खड़ा नहीं सकता है।

राहुल ने कहा कि हमने शीला दीक्षित को सीएम कैंडिडेट बनाया है। हम चाहते हैं, ज्यादा से ज्यादा महिलाएं चुनाव लड़ें और राजनीति में आएं, इसलिए हमने शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। शीला दीक्षित ने दिल्‍ली को बदला और विकास लाईं। दिल्‍ली के लोग आज कांग्रेस को याद करते हैं। 27 साल यूपी बेहाल है। अनेक पार्टियां यूपी को तोड़ने में लगी हुई है। हम चाहते हैं कि यूपी फिर पहले नंबर पर आ जाए। हम साथ में लड़ेंगे और यूपी को टॉप पर ले जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि पार्टी योजनाबद्ध तरीके से लड़ेगी। राहुल ने कहा कि कुछ पार्टियां पैसे के आधार पर टिकट बांटती हैं। हम युवाओं को ज्यादा से ज्यादा चुनाव लड़ाना चाहते हैं। राहुल के मुताबिक, अगर कांग्रेस कार्यकर्ता मिलकर लड़ेंगे और पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की आवाज के मुताबिक काम करती है तो उन्‍हें कोई नहीं हरा सकता।

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने पहले किसानों से जमीन छीनी और अब दाल छीन रहे हैं। हमें दाल के दाम कब होंगे इसकी तारीख दे दीजिए। राहुल ने कहा, ‘जब किसान दालें बेचते हैं तो मोदी जी उसे 50 रुपए देते हैं। लेकिन जब वही किसान अपनी दालों को मार्केट से खरीदता है तो उसे 200 रुपए देने पड़ते हैं।’ 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कांग्रेस, राहुल गांधी, पीएम मोदी, महंगाई, यूपी, चुनाव, शीला दीक्षित, बुलेट ट्रेन, सूट बूट, दाल, सब्‍जी, बसपा, सपा, rahul gandhi, bullet train, pm modi, up, dearness, congress, election
OUTLOOK 29 July, 2016
Advertisement