13 July 2016
थैंक्यू सुप्रीम कोर्ट, आपने पीएम को लोकतंत्र का मतलब समझाया : राहुल
google
उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिये कहा, प्रधानमंत्री को लोकतंत्र क्या है, इस बारे में बताने के लिए शुक्रिया उच्चतम न्यायालय। भाजपा एवं केंद्र को बड़ा झटका देते हुए उच्चतम न्यायालय ने विधानसभा सत्र को एक महीने पहले बुलाने के राज्यपाल के निर्णय को असंवैधानिक बताते हुए खारिज कर दिया और अरणाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की बहाली का आदेश दिया।
उच्चतम न्यायालय से राहत मिलने के बाद एक बार फिर उत्तराखंड सरकार की बागडोर संभालने वाले हरीश रावत ने फैसले की सराहना की है। रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये कहा, अरूणाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार को फिर से बहाल करने के लिए मैं उच्चतम न्यायालय के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करता हूं। न्यायपालिका ने लोकतंत्र में लोगों के विश्वास को फिर से बहाल किया है। भाषा एजेंसी